भाजपा नेता विमल बैठा जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला!
विमल बैठा (फाइल फोटो)
Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले करीब 12 सालों से सक्रिय भाजपा नेता विमल बैठा चुनाव लड़ने को लेकर जल्द बड़ा फैसला ले सकते हैं। पहले झामुमो और 2014 से भाजपा में रहकर समाज सेवा के माध्यम से क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके विमल बैठा को एनडीए की सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद बड़ा झटका लगा है।
उन्हें उम्मीद थी कि इस बार का चुनाव जुगसलाई सीट से गठबंधन के तहत भाजपा ही लड़ेगी और उन्हें ही पार्टी चुनाव लड़ाएगी। लेकिन गठबंधन में यह सीट आजसू पार्टी के खाते में जाने से उनके पास अब सीमित विकल्प बचा है। वह निर्दलीय या झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से भी किस्मत आजमा सकते हैं। क्योंकि जिले की 6 सीटों में से जेएलकेएम की ओर से पार्टी सुप्रीमो जयराम कुमार महतो ने सिर्फ 3 सीटों जमशेदपुर पूर्वी (तरुण कुमार डे), पोटका (भगीरथ हांसदा) व घाटशिला (रामदास मुर्मू) से ही प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को की है। जबकि जुगसलाई, बहरागोड़ा व जमशेदपुर पश्चिम की सीट पर एक से अधिक दावेदार होने की वजह से घोषणा नहीं हो पाई है।
इस संबंध में पूछने पर विमल बैठा ने बताया कि उन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का भारी दबाव है इसलिए वह चुनाव तो जरूर लड़ेंगे लेकिन अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि किस दल से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि समर्थकों व शुभचिंतकों से विचार विमर्श के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। फिलहाल यह तो तय हो चुका है कि एनडीए से आजसू पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसमें पूर्व मंत्री और जुगसलाई से दो बार विधायक रहे रामचंद्र सहिस प्रत्याशी हो सकते हैं। जबकि इंडिया गठबंधन से वर्तमान झामुमो विधायक मगंल कालिंदी ही प्रत्याशी बन सकते हैं। दोनों ही गठबंधनों ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।