भाजपा जनादेश का सम्मान करे, थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो राज्य हित में सहयोग करे : पिंटू दत्ता
शनिवार को भिलाई पहाड़ी स्थित झामुमो कार्यालय परिसर में जश्न मनाते झामुमो नेता पिंटू दत्ता
Jamshedpur : झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत राज्य की जनता का विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि इस जनादेश का भाजपा को सम्मान करते हुए राज्य हित में आगे 5 साल हेमंत सोरेन की सरकार चलाने में सहयोग करना चाहिए ताकि राज्य का विकास तेजी से हो सके और जन आकांक्षाएं पूरी हो सके।
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से पिछली सरकार को बार-बार गिराने और अपदस्थ करने की साजिश भाजपा की ओर से रची गई अगर जरा सी भी नैतिकता बची हो तो अगले 5 साल के लिए विपक्ष में बैठना पसंद करें अन्यथा आगामी सभी चुनावों में ऐसे ही करारी हार का सामना करना पड़ेगा भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को। उन्होंने शनिवार को जुगसलाई से मंगल कालिंदी, घाटशिला से रामदास सोरेन, बहरागोड़ा से समीर कुमार मोहंती व पोटका से संजीव सरदार की हुई ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए झारखंड की समस्त समस्त जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शनिवार से ही लगातार उनके भिलाई पहाड़ी स्थित झामुमो कार्यालय में समर्थकों का उत्साह देखा जा रहा है और राज्य में दुबारा हेमंत सोरेन सरकार बनने पर जगह-जगह पर जश्न मना रहे हैं।