जेंडर कैंपेन के तहत गागीबुरु में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित, बोड़ाम संकुल को मिला पहला स्थान
Patamda: सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के गागीबुरु फुटबॉल मैदान में जेंडर कैंपेन के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के तीनों संकुल बोड़ाम, माधवपुर और भूला की दीदियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोड़ाम- 01 की जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो उपस्थित हुईं। मुख्य अतिथि ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। क्योंकि आज भी हमारे समाज में लिंग आधारित भेदभाव, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा व बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं विद्यमान हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु महिलाओं की प्रशंसा की।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो, जेएसएलपीएस के बीपीएम राउतु बोदरा, संकुल समन्वयक अक्षय महतो, अभिराम, दामु, बद्रीनाथ, बनबिहारी, आईपीआरपी भूषण, प्रदीप, पद्मा, जेंडर सीआरपी सुमित्रा, ऋतुपर्णा, माधुरी, अनीता व मंजू आदि उपस्थित थे। कबड्डी, फुटबॉल, म्यूजिकल चेयर व 100 मीटर दौड़ में बोड़ाम संकुल को प्रथम और माधवपुर संकुल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।