बोड़ाम के बांकादा में रक्तदान शिविर 22 को
Patamda: विश्व कल्याण समिति बांकादा-गागी बुरु की ओर से शनिवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शुक्रवार की देर शाम तक समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई। इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि शिविर में जमशेदपुर ब्लड सेंटर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बिरसा कृषि विकास ट्रस्ट, झारोटेफ आदि संगठनों के सहयोग से शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के अलावा जमशेदपुर एवं पश्चिम बंगाल से भी रक्तदाता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता के लिए नाश्ता, भोजन के अलावा गिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनके नेतृत्व में लगातार शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और अब तक सैकड़ों लोगों की जानें बचाने में सफलता मिली है जो उनकी पूरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।