बारिश के कारण बांकादा में रक्तदान शिविर स्थगित, अब 31 मार्च को होगा कार्यक्रम
Patamda: विश्व कल्याण समिति बांकादा-गागीबुरु, झारोटेफ पूर्वी सिंहभूम, बिरसा कृषि विकास ट्रस्ट बोड़ाम एवं प्रतीक फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में बांकादा मध्य विद्यालय में शनिवार को बारिश के कारण रक्तदान शिविर को स्थगित कर दिया गया। शिविर का आयोजन अब 31 मार्च को होगा।
इस संबंध में झारोटेफ के जिलाध्यक्ष पंचानन महतो एवं विश्व कल्याण समिति बांकादा-गागीबुरु के सदस्य प्रबोध कुमार महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि मौसम के निम्नदाब के प्रभाव के कारण शुक्रवार से ही लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है।