बोड़ाम ने बहरागोड़ा ‘ए’ को 3 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
लगातार दूसरी जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में बोड़ाम के खिलाड़ी।
Patamda: बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में गुरूवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 17वां विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण का मैच बोड़ाम और बहरागोड़ा ‘ए’ के बीच खेला गया। बहरागोड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 24.3 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बोड़ाम के गेंदबाज पार्थ गोप और चिन्मय ने 2-2 विकेट झटके। बोड़ाम टीम 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंचन महांती के 46 और पार्थ गोप के 25 रनों की शानदार पारी की मदद से 22.5 ओवर में ही 7 विकेट खो कर 145 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। बोड़ाम प्रखंड क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपनी लीग चरण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसमें 46 रन की शानदार पारी खेलने के लिए कंचन महांती को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के सफल संचालन में अंपायर शंकर पॉल, अशोक कर और स्कोरर मनोज पाठक ने सराहनीय भूमिका निभाई।