ब्रेकिंग न्यूज: पारा शिक्षक सोनू सरदार की हत्या मामले में 5 गिरफ्तार, मंगलवार को होगा खुलासा
सोनू सरदार (फाइल फोटो)।
Jamshedpur: सरायकेला – खरसावां जिले के पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष सोनू सरदार (40) की हत्या मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार करने व हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस द्वारा जब्त करने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों से पुलिस द्वारा अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सोनू सरदार की हत्या में कुल 6 गोलियां उनके शरीर में दागे गए थे। अपराधियों में एक ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जिनके घर पर शुक्रवार की शाम को अन्नप्राशन का आयोजन था।
सूत्रों का कहना है कि सोनू की हत्या के लिए करीब एक माह पहले से तैयारी चल रही थी। सभी अपराधी यशपुर पंचायत के ही बताए जाते हैं। मुखिया पति सह पारा शिक्षक सोनू सरदार अपने इलाके में एक लोकप्रिय चेहरा थे और वह अवैध कारोबार के खिलाफ थे। वह अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में भी बाधक बन रहे थे जो उन अपराधियों को पसंद नहीं थी। गौरतलब हो कि गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सह पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार को शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा बड़डीह गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा राज्यभर के पारा शिक्षकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था।
जिले के तेज तर्रार एसपी मुकेश कुमार लूणायत के द्वारा एसडीपीओ समीर संवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पिछले दो दिनों में मामले की तह तक पहुंच कर काफी हद तक मामले को सुलझा लिया है। संभव है कि मंगलवार को जिले के एसपी गिरफ्तार सभी आरोपियों को प्रेस के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई करें। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अनुमान है कि इसमें एक- दो और अपराधी शामिल हो सकते हैं।