ब्रेकिंग न्यूज: झामुमो को झटका, पटमदा के झामुमो नेता बृंदावन दास जेएलकेएम में हुए शामिल, जमशेदपुर पश्चिम से हो सकते हैं जेएलकेएम प्रत्याशी
Jamshedpur: झामुमो नेता सह ग्राम प्रधान संघ पटमदा के अध्यक्ष बृंदावन दास गुरुवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) में शामिल हो गए। मानगो स्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा ने उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल कराया। वे लोकसभा चुनाव के पूर्व झामुमो में शामिल हुए थे। वे जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी के काफी करीबी माने जाते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर दास ने कहा कि उन्हें जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो का विचार बहुत अच्छा लगता है, वह युवाओं की उम्मीद हैं और उनके ही विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। वे पिछले करीब 3 दशक से भी अधिक समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और अब तक जनता की काफी सेवा कर चुके हैं। वे इससे पूर्व भाजपा व कांग्रेस में भी रहकर सक्रिय राजनीति कर चुके हैं। गुरुवार को उन्हें माला पहनाकर जिलाध्यक्ष ने विधिवत शामिल कराया।
बृंदावन दास
मौके पर कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नवीन महतो, केंद्रीय महासचिव तपन महतो, खादिम अंसारी, जुगल किशोर मुखी, अश्विनी दास आदि मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि बृंदावन दास जेएलकेएम से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बन सकते हैं जिसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है।