साले ने जीजा को ऐसे पीटा कि अस्पताल में हो गई मौत, मामला बोड़ाम थाना क्षेत्र का
Patamda : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाडीह टोला सीमागोड़ा कुलटांड़ निवासी बुधु मार्डी (35) की रविवार को इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के भाई सोम मार्डी का आरोप है कि शनिवार को वह डिमुडीह पोड़ोगोड़ा स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था। वहां उसके साले ने किसी बात को लेकर हुई विवाद में लाठी- डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। रविवार को बस से अपने घर लौटने के बाद उसने घटना की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक बुधु मार्डी का अक्सर अपनी पत्नी के साथ विवाद होता था और शनिवार को संभवतः उसी बात को लेकर जीजा-साला में बहसबाजी हुई और बात लाठी डंडे तक पहुंच गई। उसे अंदरूनी चोट होने की वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया था।
इस संबंध में अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। बताते हैं कि मृतक पेशे से राजमिस्त्री था।