नियमों को दरकिनार कर पटमदा में सरपट दौड़ रहे हैं फिटनेस फेल वाहन, नहीं होती जांच
Patamda : पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ने वाले अधिकतर माल वाहक 407 वाहनों में फिटनेस फेल हो गया है और उसमें खलासी भी नहीं होता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई जांच नहीं होने से राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। इन वाहनों में ईंटा, बालू व गिट्टी की ढुलाई की जाती है। जबकि कुछ 207 यानी पिकअप वैन में मजदूर एवं सब्जी भी धोए जाते हैं। जर्जर व पुराने वाहनों को चलाने वाले ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस भी फेल बताए जाते हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ज्यादातर वाहन चलाने वाले ड्राइवर सड़क दुर्घटना के बाद वाहन को छोड़ भाग जाते हैं। यह मामला उस वक्त उजागर होते हैं जब कोई घटना के बाद संबंधित थाना एवं विभाग द्वारा वाहनों की जांच की जाती है।
पिछले कई महीनों के दौरान क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं के बाद बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार द्वारा तेज रफ्तार से भागने के क्रम में पकड़े जाने वाले वाहनों की जांच में भी कई मामले सामने आए। एक मामला का खुलासा बनडीह मोड़ में हुई दुर्घटना के बाद हुआ। दुर्घटना में शामिल वाहन के सभी कागजात फेल पाए गए एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार चालक को जेल भेजा गया। लेकिन पुराने कानूनों का लाभ उठाते हुए आरोपी चालक 2 दिनों के जेल से छूट गया। जिसके कारण पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिल पाया। थाना प्रभारी ने इसके बाद ईंटा, गिट्टी एवं बालू ढोने वाले वाहनों की धर पकड़ शुरू की है। जांच के क्रम में आधा दर्जन मालवाहक वाहनों से कागजात नहीं होने के कारण फाइन भी काटे गए। बताया जाता है कि बिना खलासी एवं बिना कागजात के ही माल वाहक वाहन क्षेत्र में नियमों को दरकिनार करते हुए धड़ल्ले से चलाए जाते हैं। इससे राहगीरों की जान को खतरा बना रहता है। ज्यादातर वाहनों का मेंटेनेंस भी नहीं कराते हैं। इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा इन वाहनों के खिलाफ क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे आम जनता में नाराजगी है।