बोड़ाम में घंटों इंतजार के बाद राशन नहीं मिलने पर कार्ड धारकों ने किया हंगामा
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के बोंटा माझडीह महिला समूह जविप्र दुकान में शनिवार की देर शाम को दर्जनों कार्ड धारकों ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब करीब 12 घंटे की इंतजार के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिला। डीलर शीला सिंह के खिलाफ ग्रामीणों का आरोप है कि वह 28 नवंबर से राशन का वितरण करना शुरू किया था और शनिवार की शाम 7 बजे के बाद यह कहकर बंद कर दिया कि ई-पॉश मशीन में अब ऑनलाइन नहीं हो रहा है इसलिए 3 दिसंबर के बाद जब मशीन खुलेगा तब आइए। इतना सुनते ही कुटिमाकुली निवासी कार्डधारी भोला मार्डी, लंबोदर हांसदा, कैलाश महतो, कृष्णा महतो व चामरू बिरुआ ने हंगामा करते हुए कहा कि सुबह 7 बजे से लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतिक्षा की और इस ठंड के मौसम में बिना राशन लिए घर नहीं लौटेंगे। इसके बाद करीब 50 कार्डधारकों को 10-10 किलो चावल देकर घर भेज दिया गया और 3 दिसंबर के आने के लिए कहा गया तब जाकर लोग शांत हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि इस दुकानदार के पास बोंटा गांव के सभी टोलों के अलावा चिमटी, भादुडीह व कुटिमाकुली गांव के लोगों को राशन मिलता है लेकिन हमेशा महीने के अंत में वितरण करना शुरू करती है इसलिए कार्डधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लगातार कई दिनों तक खाली हाथ घर लौटना पड़ता है इसमें सुधार नहीं होने पर इसकी शिकायत जिला स्तर पर की जाएगी।