चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट ने खुकड़ाडीह में लगाया शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
Jamshedpur: जमशेदपुर प्रखंड के खुकड़ाडीह गांव स्थित हरि मंदिर प्रांगण में बुधवार को श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक शिविर आयोजित की गई। इस दौरान यूनियन बैंक द्वारा सीएससी के माध्यम से महिलाओं ने जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी दास, प्रभाकर दास, शुक्रा सिंह, बुद्धेश्वर प्रमाणिक, नित्यानंद दास, बलराम दास व सीएससी संचालक जगदीश दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी दास ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि आज भी गांवों में काफी परिवार ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य है लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना। इसलिए समय-समय पर ग्रामीणों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाता है।