ड्यूटी से हमेशा गायब रहती कांकू उप स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ, सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण
Patamda: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड के कांकू उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) श्रीमती संगीता कुमारी को जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। शिकायत है कि संगीता कुमारी बिना किसी पूर्व सूचना के हमेशा अपने पदस्थापित स्थान से गायब रहती हैं और इसकी सूचना जिले के उपायुक्त के संज्ञान में आया है। पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा के वरीय पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के हमेशा वह अपने कार्य स्थल से गायब रहती हैं। सीएचओ को अगले 2 दिनों के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अग्रसारित मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण सिविल सर्जन कार्यालय भेजने का आदेश जारी किया गया है।
पूछा गया है कि किस परिस्थिति में वह अपने संस्थान में उपस्थित हुए बिना कार्य कर रही हैं। साथ ही अविलंब अपने संस्थान में उपस्थित होकर सभी प्रकार के कार्यों का संपादन करने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को अनुशंसा करने की चेतावनी दी गई है।