राज्य को अराजकता से बाहर लाने के लिए भाजपा को चुनें : अर्जुन मुंडा
Ghatshila: डुमरिया प्रखंड के भागाबंदी में बुधवार को एनडीए की चुनावी सभा आयोजित हुई। सभा में पूर्व सीएम चंपई सोरेन की आने की घोषणा की गई थी। किसी तकनीकी कारण से वे नहीं पंहुचे। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि हर काम में कमिशन ले रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं से दो हजार प्रति माह वसूली की जा रही है। गर्भ में पल रहे शिशु का हक मारा जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा घर बनाने के लिए बालू मिलना मुश्किल हो गया है। बालू के माध्यम से मोटी उगाही हो रही है।
एनडीए की सरकार आने पर बालु को मुफ्त में घर तक पहुंचाया जायेगा। सरकार बनने के बाद पहली केबिनेट बैठक में सभी महिलाओं को 2100 प्रतिमाह देने का निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्र में हेमंत सोरेन की सरकार फेल है. एनडीए की सरकार आने पर सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा। युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किए जायेंगे। अस्पताल बनेंगे और डॉक्टर भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि डॉ मीरा मुंडा के बारे झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। चुनाव जीतने पर वे हमेशा क्षेत्र की सेवा करने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
चुनावी सभा को ओड़िशा के पूर्व सांसद विशेश्वर टुडू, रायरंगपुर विधायक जोलेन बारदा, बुद्धेश्वर मार्डी, रमेश हांसदा समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर भाजपा नेता रमाकांत पानी, सुशील बारिक, टुकाई मरांडी, किशोर गिरी, हिमांशु मिश्रा, बेहुला नायक आदि उपस्थित थे।