बोड़ाम बाजार में चलाया गया स्वच्छता अभियान, बीडीओ, सीओ, जिला पार्षद व प्रमुख हुए शामिल
Patamda: बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित बाजार परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, अंचलाधिकारी रंजीत रंजन, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, जिला पार्षद गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो, मुखिया रूपा सिंह सरदार, ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर महतो के अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारी, स्थानीय दुकानदार आदि मौजूद थे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो ने कहा कि पूरे बाजार परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने की जरूरत है इससे बाजार सुंदर व आकर्षक लगेगा। जबकि गंदगी से फैलने वाली संभावित बीमारियों से भी बचाव होगा। बीडीओ किकू महतो ने स्थानीय दुकानदारों से अपील किया कि बाजार को स्वच्छ रखने के लिए मदद करें और नियमित सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें।