एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में ऊर्जा बचत पर प्रतियोगिता आयोजित
Patamda: राज्य संपोषित (एसएस) प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में गुरुवार को ऊर्जा की बचत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। मिनिस्ट्री ऑफ पावर भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें इसके महत्व के बारे में शिक्षित करना था।
इसमें विद्यालय के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की चित्रकलाओं का प्रदर्शन किया। इनमें ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। प्रतियोगिता में नीलम सिंह, रामचंद्र मुर्मू, सरकार मांडी और सुनीता हांसदा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। आयोजन में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक राशिद नेसार एवं श्रीमंत प्रमाणिक ने मुख्य भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में ऊर्जा की बचत एवं पर्यावरण अनुरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने में मददगार होगी और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा।