डुमरिया-भागाबांदी पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र में बढ़ी रौनक
Dumaria: डुमरिया प्रखंड की जीवनरेखा मानी जाने वाली डुमरिया-भागाबांदी सड़क का चौड़ीकरण और कालीकरण का कार्य होने लगा है। पक्की सड़क निर्माण कार्य अब तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। वर्षों तक इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क का दंश झेला है। कालीकरण का कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण लगभग 55 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। डुमरिया से पोटका के कोवाली तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। कोवाली से भागाबांदी तक 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। जबकि डुमरिया भागाबांदी तक काफी विलंब से काम शुरू किया गया।
इस सड़क के निर्माण कार्य में देरी होने पर विधायक संजीव सरदार ने बरसात के मौसम में सड़क पर बने कीचड़ से भरे गढ्ढों में पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों को पैदल चलवाकर ग्रामीणों की तकलीफों का एहसास कराया था। साथ ही विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। लगभग 6 वर्ष विलंब होने के बाद अब सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जगी है। सड़क निर्माण कार्य संवेदक किरण कंस्ट्रक्शन के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रखंड के कुमड़ाशोल, जामबनी, खैरबनी और सालगेडीह में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने के कारण रैयतों ने अपनी जमीन नहीं छोड़ी है। जिसके कारण वैसे गांवों में सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। हालांकि पिछले दिनों विधायक संजीव सरदार भूमि अधिग्रहण मामले में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर रैयतों को मुआवजा दिलाने की मांग कर चुके हैं और इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन भी मिल चुका है। अब देखना है कि कब तक मुआवजे की प्रक्रिया पूरी होती है क्योंकि उसके बिना सड़क का निर्माण कार्य पूरा होना संभव भी नहीं लगता है।