न्यू महाशक्ति संघ सुसनी नामो पाड़ा में बने भव्य पंडाल में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Patamda : बसंत पंचमी के मौके पर बोड़ाम प्रखंड के सुसनी नामो पाड़ा में न्यू महाशक्ति संघ के द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पंडाल को विद्युत सज्जा से सजाया गया है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कमेटी के सदस्य गणेश कुंभकार ने बताया कि संघ के द्वारा हर साल भव्य तरीके से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता है। करीब एक सप्ताह तक दूरदराज से लोग पंडाल घूमने के लिए आते हैं। मेला के दौरान मीना बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है जबकि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इसमें पूरे गांव के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है।
मेले के सफल संचालन में कमेटी के अग्निदेव महतो, गणेश कुंभकार, स्वपन कुमार, हिमांशु, कलोल, बुलेट, देवराज कुंभकार, रामचरण, दीपक, शिवराज, युधिष्ठिर, आस्तिक, मनोज महतो, भक्तरंजन कुमार व उमापद आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं।