दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच ने पटमदा में मनाया पेसा दिवस
पटमदा के लावा में नारेबाजी करते विभिन्न संगठनों के लोग।
Patamda : पटमदा के लावा निताई सिंह मैदान में मंगलवार को दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच की ओर से पेसा दिवस पारंपरिक ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सिंह सरदार की अध्यक्षता में मनाया गया। गांव गणराज्य लोक परिषद कोल्हान, झारखंड ग्राम सभा सुरक्षा मंच झारखंड, आदिवासी भूमिज मुंडा युवा एकता मंच पटमदा, बिरसा सेना झारखंड व ग्राम सभा लावा पटमदा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के पूर्व सलाहकार बलराम व विशिष्ट अतिथि के रूप में पटमदा सीओ राजेन्द्र कुमार दास शामिल हुए।
मुख्य अतिथि बलराम ने कहा कि आज ही के दिन 1996 में तत्कालीन सांसद (अब दिवंगत) दिलीप सिंह भूरिया द्वारा लोकसभा में आवाज बुलंद करने पर पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आदिवासी, जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा, संस्कृति व रूढ़िवादी व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए पेसा कानून का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 19 (5) व (6) के तहत पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति नौकरी, व्यवसाय व उद्योग नहीं लगा सकता है। अनुच्छेद 13 (क) में रूढ़ि व्यवस्था के कोई नियम, अधिनियम व विनियम लागू नहीं कर सकता है। इस दौरान लोकसभा न विधानसभा, सबसे ऊंची ग्राम सभा का नारा बुलंद किया गया। मौके पर सुकलाल पहाड़िया, अमर सिंह सरदार, भक्तरंजन भूमिज, जागरण पाल, शत्रुघ्न सिंह, राधानाथ सिंह, सत्यनारायण मुर्मू, गिडू माझी, दुलाल सिंह, कालीराम सिंह, बुचेन लाया, राधागोविंद सिंह व रमानाथ सिंह आदि उपस्थित थे।