जुगसलाई सीट पर प्रत्याशी घोषित होने में विलंब से दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, जेएलकेएम के टिकट के लिए 14 दावेदार, खतियानी और गैर खतियानी के बीच फंसा है मामला
जयराम महतो
Patamda: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक भले ही सबसे पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने 28 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और तैयारी में सबसे आगे दिखने लगी है। लेकिन कोल्हान प्रमंडल की कुड़मी बहुल जुगसलाई ( एससी सुरक्षित) सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो के पसीने छूट रहे हैं।
यहां अब तक पूरे विधानसभा क्षेत्र से 14 दावेदारों ने 5100 रुपए की फीस के साथ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आवेदन जमा किया है। इसमें झामुमो से हाल ही में आए एक नेता को लगभग यह मानकर चल रहे थे कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी क्योंकि उनके पैरवीकार कोल्हान के एक बड़े झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी हैं जो जयराम महतो के काफी करीबी बताए जाते हैं। लेकिन झामुमो से आए उक्त नेता का अपने ही एक रिश्तेदार (दावेदारों में शामिल) ने खुलासा कर दिया कि उनके पास झारखंड का खतियान नहीं है और वह ओड़िसा के मूल निवासी हैं। यह बात संगठन से जुड़े पुराने और नए सभी कार्यकर्ताओं के पास पहुंच जाने पर पिछले दिनों में जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित कई बैठकों में भी चर्चा हुई और उक्त नेता से खतियान की जानकारी मांगी गई लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि खतियान है या नहीं आप लोगों को क्यों बताएं, यह तो केंद्रीय कमेटी को बताएंगे।
इसके बाद कई अन्य दावेदारों ने एकजुट होकर मामले की जानकारी सीधे पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो तक पहुंचाई और तर्क दिया कि आप जब झारखंड में खतियान की बात करते हैं तब गैर खतियानी को टिकट कैसे देंगे? इससे आपके सिद्धांतों पर सवाल खड़ा हो सकता है इसलिए किसी भी खतियानी को ही टिकट दिया जाय। दूसरी ओर पार्टी के केंद्रीय कमेटी से जुड़े एक युवा नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में सबसे अधिक चर्चा शिक्षित उम्मीदवार को लेकर हो रही है और सबसे शिक्षित उम्मीदवारों में तमाड़ के मूल निवासी सह टाटा स्टील के इंजीनियर विनोद स्वांसी बताए जाते हैं। तर्क दिया जा रहा है कि क्षेत्र में उनकी पहचान भी है और पिछले करीब एक दशक से वे शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रहे हैं। वे जमशेदपुर में ही रहते हैं।
सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को ही तीसरी सूची में जुगसलाई के प्रत्याशी की भी घोषणा होनी थी लेकिन खतियानी और गैर खतियानी के चक्कर में मामला फंसा हुआ है। संभव है कि शनिवार तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा जमशेदपुर पश्चिम और बहरागोड़ा सीट के लिए भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई है जिसका इंतजार सभी को है। क्योंकि अन्य दलों के प्रत्याशी या नेताओं को भी अपने समीकरण बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। जुगसलाई विधानसभा सीट के दावेदारों में बहादुर सहिस, सुंदरी कुमारी, विनोद स्वांसी, बाबलू रूहिदास, भास्कर मुखी, जुगल किशोर मुखी, गोपाल कृष्ण कालिंदी, विवेकानंद सहिस, देबूलाल सहिस, अखिलेश करुवा, गणपति करुवा, रेखा कालिंदी, रामेश्वरी कालिंदी आदि शामिल हैं।