रसिक माझी के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, भारत आदिवासी पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर में मंगलवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचे भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य।
Jamshedpur: मंगलवार को भारत आदिवासी पार्टी और कुमरूम ग्राम सभा की ओर से एक ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सौंपा गया। इस संबंध में भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने बताया कि मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती के नाना होटल के पास 22 दिसंबर (रविवार) को कुमरूम निवासी रसिक माझी के आदिवासी जमीन पर जबरन कब्जा करने के दरम्यान विरोध करने पर मृत्युंजय कुमार प्रसाद और उसके भाई धनंजय कुमार प्रसाद ने रसिक मांझी की रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी। पिछले एक वर्ष से उक्त जमीन को कब्जा करने के लिए कई तरह से दबाव बनाकर धमकी और उत्पीड़न किया जा रहा था। आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए सीएनटी एक्ट कानून प्रभावी है। अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासियों की जान और जमीन की सुरक्षा हेतु कई प्रावधान भी हैं फिर भी मानगो से असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी जमीन की लूट जोरों पर चल और फल फूल रहा है। इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि किसी की हत्या करने में भी उतारू है। हत्या की घटना को मृतक रसिक माझी की जमीन को लूटने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है।
उपायुक्त से मुलाकात करते हुए मांग किया गया है कि रसिक माझी के हत्यारों को हत्या, एसटीएससी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई हो तथा आदिवासी सीएनटी एक्ट की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने शीघ्र कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है। इस अवसर पर भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, कुमरूम के माझी बाबा दुर्गा मुर्मू, डिमना के माझी बाबा दीपक मुर्मू, झारखंड आंदोलनकारी डेमका सोय, उलीडीह के हातु मुंडा कैलाश बिरूवा, नायके बाबा सूरजू बास्के व विजय सोय आदि उपस्थित थे।