रसिकनगर नामोपाड़ा में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, घास का गेट बना आकर्षण का केंद्र
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत रसिकनगर नामोपाड़ा में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन मंगलवार को सुबह होगा। सोमवार की शाम को जागरण रात्रि के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरिनाम का श्रवण के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र बना घास के गेट को देख कलाकारों की खूब प्रशंसा की।
गांव के अवनी महांती ने बताया कि रसिकनगर निवासी किसान मदन गोराई, उनकी पत्नी बुधन गोराई व बेटा दीपक ने मिलकर पिछले करीब एक माह की कड़ी मेहनत के बाद बोरा में ही घास को उगाया। इसके बाद आकर्षणीय गेट का निर्माण किया। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के बीच घास के गेट की खूब चर्चा है। उन्होंने बताया कि मदन गोराई को उनकी कलाकृति के लिए लोग धन्यवाद दे रहे हैं। महांती ने बताया कि मदन के बड़े भाई गुरुचरण गोराई और छोटे भाई विद्याधर गोराई भी चित्रकार हैं जो विभिन्न कलाकृतियों में विशिष्ट पहचान रखते हैं।