जाल्ला व बांगुड़दा में हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालु
जाल्ला हरि मंदिर में कीर्तन प्रस्तुत करते कलाकार
Patamda : पटमदा के जाल्ला व बांगुड़दा गांव स्थित सार्वजनिक हरि मंदिर में सोलोआना कमेटी की ओर से आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जाल्ला के ग्राम प्रधान मथुर प्रसाद महतो ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से आई 6 कीर्तन मंडलियों ने बारी-बारी से अपनी कला का प्रदर्शन किया। हरिनाम से आसपास के क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है और पूरे गांव में लोग सात्विक भोजन कर रहे हैं। इसमें दो महिला टीम का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। पूजा को लेकर मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों को विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है। हरिनाम संकीर्तन का समापन शुक्रवार को सुबह धूलट के साथ होगा। मौके पर कमेटी की ओर से रसराज महतो, दीपक मुर्मू, गोराचांद महतो, सुनील महतो, सहदेव महतो व बिरिंची महतो आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
बांगुड़दा हरि मंदिर में कीर्तन के दौरान समाजसेवी सुदीप महतो व अन्य।
बांगुड़दा आदर्श ग्राम में मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी सुदीप महतो और उनकी धर्मपत्नी सोमा महतो ने आराधना करते हुए क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने हजारों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। सुदीप महतो ने बताया कि भगवान के प्रति उनकी गहरी आस्था है और भगवान की असीम कृपा से ही वे अस्पताल में इलाज के बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।