झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष बने दीपंकर महतो, छुटुलाल हांसदा सचिव
Patamda: झामुमो की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को बोड़ाम प्रखंड के चिरुडीह सामुदायिक भवन में प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी व चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में झामुमो नेता सुनील महतो व बाघराय मार्डी शामिल हुए।
सम्मेलन में बोड़ाम प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान संगठन हित में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में बोड़ाम प्रखंड के दुन्दु गांव निवासी सह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रहे दिवंगत श्यामापद महतो के पुत्र दीपंकर महतो को चुना गया। जबकि सचिव के रूप में छुटुलाल हांसदा व कोषाध्यक्ष काजल सिंह को चुना गया है।
कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि दिवंगत श्यामापद महतो हमेशा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करते थे। उम्मीद है कि उनके पुत्र दीपंकर महतो भी संगठन हित में काम करेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवनिर्वाचित प्रखंड पदाधिकारियों से कहा कि पंचायत कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करें। इस दौरान सुनील महतो व बाघराय मार्डी ने भी संगठन हित में नव निर्वाचित प्रखंड कमेटी को बधाई दी। मौके पर झामुमो नेता अजय रजक, माणिक महतो, सामद अंसारी समेत सभी पंचायतों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।