लावजोड़ा पीएचसी में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित, 30 लोगों ने जमा किए फॉर्म
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गांवों से आए कुल 30 लोगों ने शिविर में आवेदन जमा किए। प्राप्त आवेदनों में हड्डी रोग के 11, कान-नाक रोग के 6, मनोरोग के 5 और नेत्र रोग के 8 शामिल हैं।
शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे बोड़ाम सीओ रंजीत रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांग जनों की जांच करते हुए आवेदन जमा करवाया गया। जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन होने के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। शिविर में सीओ रंजीत रंजन, पटमदा सीएचसी प्रभारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा, पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार, बीपीएम मनोरंजन कुमार, सीएचओ पुनीता सोरेन, डॉ. सुचित्रा कुमारी, डॉ. प्रीति पाण्डे, डॉ. तापस मुर्मू, डॉ. महेश हेंब्रम, डॉ. स्मिता हेंब्रम, भारद्वाज पात्री, ललिता एक्का, टेक्नीशियन पंकज कुमार, सोमेन महतो समेत कई स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सहिया और ग्रामीण उपस्थित थे।