जमशेदपुर शहर की ट्रैफिक समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिले जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो
Jamshedpur: मानगो क्षेत्र में जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच केंद्र बनाए जाने से पटमदा क्षेत्र समेत स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान जिला पार्षद ने एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी दी कि डिमना रोड पर 6 एवं पारडीह से लेकर मानगो पुल तक करीब 10 से अधिक चेकिंग प्वाइंट होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। क्योंकि मानगो में फ्लाई ओवर का काम चलने से लोग प्रतिदिन 1 से 2 घंटे जाम का सामना कर रहे हैं और उसके बाद जगह – जगह पर वाहन जांच किए जाने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मानगो के निवासी का ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक दिन में दो चालान काटा गया है। इस चेकिंग प्वाइंट से पटमदा क्षेत्र के ग्रामीणों को भी काफी परेशानियां हो रही हैं। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि अगले 3 दिनों के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में हिंदू नव वर्ष यात्रा के मुख्य संरक्षक उपेंद्र सिंह मस्तान, विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, जेडीयू नेता दीपक गौड़, बाला प्रसाद, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीन सिंह भी उपस्थित थे।