बेलटांड़ में दुर्गा पूजा समिति मनाएगी बांग्ला नववर्ष, बैठक संपन्न
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की ओर से मंगलवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक परिसर में बांग्ला नववर्ष मनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समिति के महासचिव विजय कुमार मंडल ने बताया कि पहला वैशाख के दिन सुबह 10 बजे से गुड़, चना और शरबत का वितरण सैंकड़ों लोगों के बीच किया जाएगा। साथ ही बांग्ला भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण की दिशा में दर्जनों बांग्ला भाषा प्रेमियों के बीच पंचांग का वितरण किया जाएगा।
सोमवार को बेलटांड़ में समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद पूरी तैयारी की गई। मौके पर विजय कुमार मंडल, जगदीश प्रसाद मंडल, शिशुपाल सिंह सरदार, संजय कुमार दास, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप पैड़ा, राजू मंडल, महावीर महतो, बाबलू दत्त, विश्वनाथ मल्लिक, नगेन्द्र नाथ महतो, रथू मोदक व परशुराम दास आदि मौजूद थे।