पूर्वी सिंहभूम को मिला आवंटन, जल्द मिलेगी वृद्धा व विधवा पेंशन की राशि
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jamshedpur: केन्द्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है। पूर्वी सिंहभूम के वृद्ध और विधवाओं की पेंशन राशि का आवंटन शनिवार को जिला प्रशासन को मिल गया। अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 67,135 लाभुकों को बहुत जल्द पेंशन मिल जाएगी। जिले में वृद्धावस्था योजना के 56,359, विधवा योजना की 10,756 जबकि विकलांगता पेंशन योजना के 721 लाभुक हैं।
फिलहाल दिसंबर तक अर्थात तीन माह के लिए पेंशन राशि भेजी गई है। हालांकि बकाया तो पांच माह का है। उल्लेखनीय है कि अक्तूबर से ही पेंशन राशि बकाया थी। लंबे समय के बाद पिछले महीने एक माह का आवंटन मिला था, जिससे सितंबर में वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन धारकों को भुगतान किया गया था। परंतु इससे पेंशनधारक संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि उनकी और चार माह की पेंशन बकाया थी। प्रति माह एक हजार की दर से पेंशन का भुगतान किया जाता है।
दिव्यांग पेंशन धारकों को करना होगा इंतजार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के 721 पेंशन धारकों को अभी और इंतजार करना होगा। इस मद में केन्द्र सरकार ने आवंटन नहीं दिया है। इसकी वजह बताने वाला कोई नहीं है, क्यों बेसहारा दिव्यांगों की पेंशन राशि अटकी है। यह योजना मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के नाम से जानी जाती है।