तिरु फॉल में नहाने के दौरान डूबे युवक को बचाने बड़े भाई व दोस्त ने लगाई छलांग, तीनों की मौत
Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हुई। सुबह-सुबह तिरु फॉल में दो सगे भाईयों समेत 3 युवक डूब गए। तीनों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरि के रूप में हुई है। आशीष कुमार और अंकुर कुमार सगे भाई थे। इनके पिता का नाम पद्मलोचन दास है।
पद्मलोचन दास का परिवार रांची के हेहल में रहता है। तीसरे युवक दीपक गिरि के पिता का नाम अशोक गिरि है। वह चान्हो के करकट गांव में रहते हैं। सभी 3 मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। तीनों युवकों का पूरा परिवार पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आया था। तिरु फॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष कुमार नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान उसके भाई और दोस्त ने देखा कि आशीष डूब रहा है। आशीष को बचाने के लिए अंकुर और दीपक भी पानी में कूद पड़े। आशीष को बचाने के दौरान अंकुर और दीपक गिरि भी डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रतीकात्मक तस्वीर