झुंड से बिछड़ा हाथी चांडिल में, चिंगड़ा में एक व्यक्ति को किया घायल
Chandil: चांडिल रेंज के रसुनिया क्षेत्र में झुंड से बिछड़ा एक हाथी शनिवार को शाम 7 बजे देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं सुबह में अपने घर से शौच के लिए निकले चिंगड़ा -पांड़कीडीह निवासी लखींद्र टुडू नाम के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। घायलावस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं वर्तमान में स्थिति खतरे से बाहर है।
गौरतलब हो कि 3 दिनों पूर्व ही पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मादालकोचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दरवाजा तोड़कर उसी हाथी ने एक बोरा चावल को अपना निवाला बनाया था जबकि पलमा में सनातन सिंह की दुकान का एस्बेस्टस को तोड़कर दुकान का सामान को चट कर गया था। वहां के ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाए जाने पर वर्तमान में चांडिल क्षेत्र में विचरण कर रहा है।