कुमीर में हुई दुर्घटना के 14 घंटे बाद भी हाइवा व चालक ग्रामीणों के कब्जे में, हो सकती है कार्रवाई
Patamda: मंगलवार की सुबह कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमीर गांव में हुई सड़क दुघर्टना में दो छात्राओं के घायल होने के बाद विरोध में स्थानीय लोग रात के 10 बजे के बाद भी डटे रहे। पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद पिछले 14 घंटे से सड़क पर जाम होने एवं दुर्घटना में शामिल हाइवा व उसके चालक को अपने कब्जे में रखने के मामले में कार्रवाई के संकेत मिलने लगे हैं। क्षेत्र के मुखिया की कार्यशैली से नाराज प्रशासन द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने से कार्रवाई हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक जिस गिट्टी लदे हाइवा को घटनास्थल के पास रोककर रखा गया है, वह पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम का बताया जाता है। किसी भी वाहन से दुर्घटना होने पर उक्त वाहन एवं चालक को पुलिस के हवाले करने का नियम है लेकिन यहां अब तक ऐसा नहीं किया गया है जिससे पुलिस -प्रशासन भी कार्रवाई के मूड में बताया जा रहा है। जबकि दुर्घटना में घायल बच्चियों के इलाज की व्यवस्था वाहन मालिक की ओर से किए जाने के कारण अब तक किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं की गई है। इस संबंध में स्थानीय नर्सिंग होम के चिकित्सक ने जानकारी दी है कि दोनों बच्चियों को मामूली चोट है और दोनों ही खतरे से बाहर हैं।