शिलान्यास के 6 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं, जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण
Patamda: पटमदा प्रखंड के तीनसीमाना से धादकीडीह तक करीब ढाई किमी जर्जर सड़क का निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका शिलान्यास भी करीब 6 माह पहले ही हो चुका है। लेकिन इसके संवेदक ने आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के लोग जर्जर सड़क पर ही चलने को मजबूर हैं और खासकर गर्मी के मौसम में सड़क पर उड़ती धूल से लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू से ग्रामीणों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
टुडू ने बताया कि सड़क का निर्माण नहीं होने से कई गांवों के लोगों को आने-जाने में बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण आये दिन लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर विधायक मंगल कालिंदी ने एक साथ कई सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति दिलाई है। बाकी सड़कों में कार्य प्रगति पर है लेकिन तीन सिमाना से धादकीडीह तक ढाई किमी सड़क का निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में चला गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर ठेकेदार अगर एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं करते हैं तो इसकी शिकायत विधायक व जिले के उपायुक्त से मिलकर करेंगे।