कमलपुर में पंचम रात्रि अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू
Patamda: पटमदा प्रखंड के कमलपुर गांव में हर साल की भांति इस साल भी सोलोआना कमेटी की ओर से पंचम रात्रि अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शुभारंभ सोमवार को सुबह हो गया। समापन शुक्रवार को होगा। संकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से छह कीर्तन मंडलियां कीर्तन प्रस्तुत कर रही हैं। इसमें चांदबांदी हरिनाम संप्रदाय, (बांकुड़ा), श्रीगुरु नित्यानंद गौरहरि संप्रदाय (पश्चिम मेदनीपुर), तपन दास हरिनाम संप्रदाय (बांकुड़ा), नेपाल दास हरिनाम संप्रदाय (पुरुलिया), हेम दास हरिनाम संप्रदाय (पुरुलिया), पड़ाशिबना महिला संप्रदाय (पुरुलिया) व अधिकारी वैष्णव संप्रदाय कमलपुर शामिल हैं।
पांच दिवसीय अखंड कीर्तन अनुष्ठान में गांव के चारों ओर भक्तिमय वातावरण बन गया है। हरिनाम का श्रवण के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कमेटी के द्वारा मंदिर एवं आसपास क्षेत्रों को विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए गांव के कई लोग सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।