चाकुलिया जंगल में बाघिन की मिली पहली झलक, फिर घने जंगल में हुई गायब
चाकुलिया के जंगल में मंगलवार को वन विभाग की टीम
Gurabanda ( Sanat Kumar Pani) ओड़िशा के शिमलीपाल वन्य अभयारण्य से झारखंड के गुड़ाबांदा फिर चाकुलिया पहुंची बाघिन जिन्नत की पहली झलक मंगलवार को राजाबासा वन क्षेत्र के पास मिली। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बाघिन को अचानक देखा गया और कुछ क्षण के बाद ही घने जंगल में चली गई। चाकुलिया के हवाई पट्टी से सटे मौरबेड़ा जंगल में बाघिन का लोकेशन मंगलवार को शाम करीब पांच बजे मिला।
वन विभाग की टीम द्वारा जंगल के बीच की सड़क से बाघिन का लोकेशन करीब 200 मीटर दूर ट्रैक किया गया। ओड़िशा और चाकुलिया की वन विभाग की टीम जंगल में बाघिन पर नजर बनाए हुए हैं। ओड़िशा के सिमलीपाल के आरसीसीएफ प्रकाश चंद्र गुगनैनी और डीएफओ साई किरण भी पहुंचे हैं। सिंहभूम की आरसीसीएफ स्मिता पंकज, जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएफओ सबा आलम अंसारी और चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह भी पहुंचे थे। बाघिन को पकड़ कर रखने के लिए पिंजड़ा गाड़ी भी लाई गई है। फिलहाल 20 सदस्यों की एक टीम बाघिन पर नजर बनाई हुई है। इधर बाघिन के कारण आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं। फिलहाल क्षेत्र में बाघिन के होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है और पल-पल का अपडेट जानने को लोग उत्सुक हैं।