बोड़ाम में आजसू कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सहिस ने की बैठक
कार्यकर्ता लें हर बूथ की जिम्मेदारी, लें अपने बूथ से लीड का संकल्प – सहिस
Patamda: बोड़ाम प्रखंड स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में गुरुवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों व बूथों के सदस्य एवं चूल्हा प्रमुख प्रभारियों संग नेताओं की बैठक आयोजित हुई। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस ने सभी को दिशा निर्देश दिया कि अब संगठन विस्तार करने का समय नहीं बल्कि हर लीडर अपने बूथ पर लीड लेने की जिम्मेदारी लें और जिस बूथ पर पार्टी कमजोर दिखाई पड़े उस क्षेत्र के वरीय नेताओं का दायित्व बनता है कि उस बूथ को मजबूत करने का कार्य करें।
सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी के संघर्ष और बलिदान को इस क्षेत्र की जनता भूली नहीं है और न ही इस क्षेत्र के विगत 10 वर्षों के विकास कार्य को भी भूली है। कहा कि वर्तमान के 5 वर्षों के काला अध्याय को मिटाने के लिए दिन रात मेहनत करना होगा तभी इस क्षेत्र का विकास होगा। आरोप लगाया कि इस राज्य का सौदा करने वाले लोग जनता का भी सौदा करने लगे हैं कभी 1100 तो कभी 2500 रुपया का प्रलोभन देकर उन्हें खुश करने व उनकी दिनचर्या के साथ खिलवाड़ करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। अगर जनता के हित में फैसला लेना था तो जनता के हित में रोजगार का सृजन करता, शिक्षा के लिए नया स्कूल कॉलेज का निर्माण करता। सहिस ने आगे कहा कि यही नहीं बल्कि मेरे कार्यकाल में जिस बोड़ाम डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया था उसका निर्माण कार्य का भी वर्तमान सरकार में शुभारंभ नहीं हो पाया है इसलिए ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पुनः सभी लीडर को संकल्प लेना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से आदित्य महतो, बनबिहारी महतो, अमल महतो, कृतिवास महतो, निर्मल सिंह, छुटुलाल सिंह, शंकर महतो, राधे श्याम सिंह, माधव महतो, मेनका किस्कू, रेणुका महतो, सुभद्रा महतो व रेखा महतो आदि मौजूद थे।