पूर्व विधायक कुणाल का प्रयास रंग लाया, झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने मंगल कालिंदी के पक्ष में काम करने का दिलाया भरोसा
बुधवार को झामुमो नेता पिंटू दत्ता व मंगल कालिंदी के साथ पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी।
Patamda: राज्य के मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का मास्टरस्ट्रोक कोल्हान में फिलहाल सफल होता दिख रहा है। क्योंकि पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी के झामुमो में लौटने के बाद से झामुमो के पुराने व नाराज चल रहे नेताओं को मनाने एवं संगठन को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है। इसका एक उदाहरण बुधवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला।
करीब 3 दिनों के लगातार प्रयास के बाद पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता को साधने में सफल हुए कुणाल। उन्होंने विधायक मगंल कालिंदी से नाराज चल रहे पिंटू दत्ता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दूरभाष पर बात करवाते हुए पार्टी हित में काम करने व भविष्य में किसी भी तरह का मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पिंटू दत्ता ने भी वचन दिया कि वह राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए निष्ठापूर्वक मेहनत करेंगे। भिलाईपहाड़ी स्थित जिला पार्षद कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद सभी नाराज नेता व कार्यकर्ताओं ने मंगल कालिंदी को फिर से चुनाव जिताने व झामुमो को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। विधायक मगंल कालिंदी ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान विधायक मगंल कालिंदी और पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता के बीच विवाद हुआ था जिसकी शिकायत रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय तक पहुंची थी। जिसके बाद मंगल कालिंदी के विरोधी नेताओं को यह अनुमान था कि शायद पिंटू दत्ता इस बार मंगल के खिलाफ काम करेंगे लेकिन आज की इस बैठक के बाद उन्हें जरूर झटका लगा होगा।