बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचीं बीडीओ
Patamda: रविवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पटमदा बीडीओ की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग बाल-बाल बच गईं। उनके साथ उनके सरकारी चालक जय मंगल सिंह व मिहिर दास थे।
इस संबंध में चालक जय मंगल ने बताया कि उन लोग विधानसभा चुनाव की मतगणना का कार्य संपन्न करने के बाद सुबह करीब 7बजे जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज से पटमदा के लिए निकले थे। धूसरा स्थित जनजातीय आवासीय स्कूल के पास पहुंचते ही एक बाइक अचानक सड़क पर निकली जिसे बचाने के चक्कर में उनकी सुमो गाड़ी खेत में जा घुसी। इधर रास्ते से गुजर रहा एक क्रेन की मदद से तुरंत ही गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है जबकि गाड़ी का बॉडी क्षतिग्रस्त हुआ है।