गुड़ाबांदा: दिन-रात ट्रैक्टरों से हो रही बालू की अवैध ढुलाई, प्रशासन मौन
Gurabanda (S. Kumar) : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी से बालू का अवैध परिवहन दिन-रात जारी है। इससे प्रतिमाह करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है। सुबह से क्षेत्र में अनगिनत ट्रैक्टर बालू की अवैध ढुलाई में देखे जा सकते हैं। गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र भालकी और फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में बालू का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है। फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत मुड़ाठाकुरा बरामपहड़ी, मुड़ाकाटी धरापाड़ा, बालियापुस, रेडुआ धरापाड़ा और भालकी पंचायत के कन्यालुका स्थित घाट से बालू निकाला जा रहा है।
इस कारोबार में धालभुमगढ़, डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया थाना क्षेत्र के बालू कारोबारी भी सक्रिय हैं। बालू के खेल में लाखों रुपए कमीशन के तौर बांटी जा रही है। जिसके कारण इनपर कारवाई नहीं के बराबर की जाती है।
बालू घाटों पर भी स्थानीय दबंग हावी हैं। लाखों की कमाई से कुछ हिस्सा गांव में देकर बालू घाटों पर इनका राज चलता है। प्रशासन भी इनपर कारवाई करने से बचते हैं। जिला खनन पदाधिकारियों द्वारा कभी कभार इस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाता है। इनसे बचने के लिए अवैध बालू कारोबारी हर चौक चौराहे से अधिकारियों के वाहनों पर नजर रखते हैं। कोई भी पदाधिकारी क्षेत्र में पहुंचे इससे पहले खबर उन तक पहुंच जाती है।