फेक आईडी बनाकर हैकर्स ने दो लोगों से ठगे 8300 रुपए, थाने में शिकायत
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के कुईयानी गांव निवासी सह प्ले स्कूल के संचालक श्रीमंत महतो के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी गिरोह ने उनके दो दोस्तों को 8300 रुपए का चूना लगाया है। हैकर्स ने सोमवार को उनके गांव के ही मधुसूदन महतो और बंगोई निवासी दोस्त विष्णुपद महतो को पहले रिक्वेस्ट भेज कर फ्रेंड बनाया, फिर दोनों से मुसीबत में फंसे होने की बात कह कर पैसों की मांग की। उनके झांसे में आकर विष्णुपद ने ऑनलाइन 4300 और मधुसूदन ने 4000 रुपए हैकर्स द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर दिया। रुपए ट्रांसफर करने के बाद दोनों ने कॉल करते हुए शिक्षक श्रीमंत से बात की तो पता चला कि उनका फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया है। इसके बाद श्रीमंत महतो ने मंगलवार को बोड़ाम थाना में लिखित आवेदन देकर उनके नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
दूसरी ओर इसी तरह बोड़ाम क्षेत्र का एक और मामला प्रकाश में आया है जिसमें गागीबुरु गांव निवासी प्रबोध कुमार महतो को भी ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया गया था। लेकिन उनकी जागरूकता की वजह से वह बच गए। उन्होंने बताया कि उनके परिचित सह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दिघी भूला के शिक्षक निवारण महतो के नाम से उन्हें रिक्वेस्ट भेजकर फ्रेंड बनाने के बाद पैसे की मांग की गई थी। शक होने पर प्रबोध ने शिक्षक निवारण को कॉल किया तो पता चला कि उनका भी फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया है और अब तक उनके कई परिचितों से पैसों की मांग की जा चुकी है।