लावा में धुलट व भोगराग के साथ हुआ हरिनाम संकीर्तन का समापन, अंचलाधिकारी ने व्यवस्था का जायजा लिया
Patamda: पटमदा प्रखंड के लावा गांव में आयोजित 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन बुधवार को धुलट व भोगराग के साथ हो गया। धुलट में सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण बच्चों व महिलाओं ने एक -दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जय राधे राधा, गोविंद जय की जयघोष के साथ वातावरण गुंजायमान हुआ। शाम को भोगराग के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इससे पूर्व दोपहर को खिचड़ी भोग एवं मंगलवार की रात्रि को खीर का वितरण किया गया। जागरण रात्रि के मौके पर पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने घंटों बैठकर हरिनाम का श्रवण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, कमेटी के सदस्य तपन गोराई, दीपक गोराई, संतोष कुमार सिंह, श्यामल गोराई, देवनाथ दास, उज्ज्वल कांति दास, विजय कुमार मंडल, हृदय कुंभकार, श्रीपति कुंभकार, महानंद दास, अर्जुन दास, ईशान चंद्र गोप, जगदीश प्रसाद मंडल, बुद्धेश्वर कुंभकार, विनय प्रमाणिक व व्रती श्यामचांद गोराई आदि मौजूद थे।