पटमदा में 10 करोड़ की लागत से निर्मित कोल्ड स्टोरेज का संचालन करेगी हजारीबाग की कंपनी
Patamda: राज्य सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा पटमदा में करीब 10 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 5 हजार एमटी क्षमता के शीत गृह (कोल्ड स्टोरेज) का विधिवत संचालन चयनित संचालक एजेंसी मेसर्स हजारीबाग होप एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, हजारीबाग के द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एजेंसी से जुड़े सचिन खंडेलवाल ने बताया कि कृषि मंत्री के निर्देशानुसार जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी तथा वेजफेड के प्रबंध निदेशक अभिनव मिश्रा की उपस्थिति में 3 अक्टूबर को शुभारंभ किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि पटमदा क्षेत्र में शीत गृह की कमी के कारण स्थानीय कृषक अपने उत्पादों के सुरक्षित भंडारण को लेकर काफी चिंतित रहते थे और सीजन में बहुत सारे उत्पादों के सरप्लस उत्पादन और उसके सुरक्षित भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें अपने उत्पादों को बिचौलियों के हाथों बिक्री करना पड़ता था, जिससे उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता था।
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक मगंल कालिंदी और वेजफेड के अथक प्रयासों से उचित भंडारण की व्यवस्था उपलब्ध होने के कारण अब क्षेत्र के कृषक अपने उत्पादों की बिक्री कर उचित लाभ अर्जित कर सकेंगे, जिससे उनके आर्थिक हितों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने बताया कि कृषकों के साथ- साथ क्षेत्र के व्यवसायियों को भी व्यवसाय के दौरान शीत गृह में भंडारण योग्य आहरण किए गए उत्पादों को एक समयावधि तक के लिए शीत गृह में सुरक्षित भंडारण का लाभ मिल सकेगा।