पटमदा में जमकर हुई ओलावृष्टि, सब्जियों को भारी नुकसान, किसान चिंतित
Patamda : पटमदा में गुरुवार की शाम को हुई बारिश ने जहां गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ सब्जियों समेत विभिन्न फसलों को भी फायदा पहुंचाई थी। शुक्रवार की शाम को हुई आंधी-पानी व ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में लगी सब्जियों को बर्बाद कर दिया। खासकर ओलावृष्टि से तैयार फसल व सब्जियों के छोटे-छोटे पौधों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया इससे किसानों की कमर टूट जाएगी।
स्थानीय किसानों ने बताया कि एक तो करैला ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ होने लगी है। क्योंकि इस साल शुरू से ही सब्जियां सस्ती होने एवं उचित कीमत नहीं मिलने की वजह से किसान घाटे में चल रहे थे और भविष्य के लिए तैयार की गई फसलों पर ओलावृष्टि ने सारे अरमानों पर पानी फेरने का काम किया। इस प्राकृतिक आपदा से फूलों की खेती भी बर्बाद हो गई है। अब बाजार में सब्जियां एवं फूलों के महंगे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे किसान एवं उपभोक्ता दोनों ही वर्ग को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पटमदा के लच्छीपुर गांव निवासी किसान गौरांग महतो ने बताया कि शाम करीब 6 बजे हुई मेघ गर्जन के साथ ओले गिरने की वजह से घरों में लगे एस्बेस्टस की छत को भी नुकसान पहुंचा है और लोग अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस करने लगे थे।