कांकीडीह टुसू मेला में उमड़ी भीड़, माघला को मिला पहला पुरस्कार
Patamda : कमलपुर थाना क्षेत्र के कांकीडीह महुलतल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय टुसू मेला का आयोजन किया गया। रविवार को मेले के पहले दिन पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
मेला में कई दलों ने टुसू व चौड़ल लेकर शामिल हुए। महिलाएं देर शाम तक टुसू को माथे में लेकर मैदान में थिरकती नजर आईं। टुसू में पहला पुरस्कार हर गौरी टुसू दल माघला (बांदोवान) को 6 हजार, दूसरा पुरस्कार शाल पियाल टुसू दल गंगामान्ना को 5 हजार, तीसरा पुरस्कार मोहनपुर टुसू दल को 4 हजार रुपये दिया गया। इसके अलावे अन्य कई टुसू दलों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शाम 5 बजे से पुरुलिया मानभूम डांस धमाका एवं रात्रि 10 बजे से छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दूसरे दिन सोमवार की दोपहर में पाता नाच व रात्रि में संथाली ड्रामा का आयोजन होगा।
मेला के सफल संचालन में मुखिया दीपक कोड़ा, भास्कर माहली,अमर सोरेन, सागेन बेसरा, महेश्वर बेसरा, नकुल बेसरा, बुद्धेश्वर हेम्ब्रम, जगदीश हेम्ब्रम व चित्त मुर्मू आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं।