हेमंत सरकार में ईचागढ़ विधायक सविता महतो को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका, चर्चा तेज
सविता महतो (फाइल फोटो)
Jamshedpur: राज्य में इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में इस बार ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को मंत्री पद मिलने की चर्चा तेज है। क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा है कि महतो और महिला कोटे से 14 सीटों वाले कोल्हान प्रमंडल के ईचागढ़ विधानसभा सीट से से लगातार दूसरी बार विधायक बनीं सविता महतो शहीद निर्मल महतो परिवार से जुड़ी हैं।
सविता शहीद निर्मल महतो के भाई व पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की धर्मपत्नी हैं। उनकी बड़ी जीत पर बधाई देने के लिए रविवार की सुबह से ही समर्थकों व शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। चूंकि पिछली सरकार में महिला व महतो कोटे से मंत्री रहीं बेबी देवी चुनाव हार चुकी हैं इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार के कैबिनेट में सविता महतो को जगह मिल सकती है।