पटमदा -बोड़ाम के 155 बूथों में मंगल कालिंदी को रामचंद्र सहिस से मिली 26 हजार व विनोद स्वांसी से 20 हजार की बढ़त, बूथ वार देखें परिणाम….
Patamda: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस से मिली करीब 43 हजार वोटों की बढ़त में से पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 155 बूथों से ही करीब 26 हजार की बढ़त मिली है। जबकि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) प्रत्याशी विनोद स्वांसी से 20 हजार की बढ़त मिली है।
अपने गृह क्षेत्र अंतर्गत मुचीडीह के जिस बूथ पर रामचंद्र सहिस ने वोट डाले उसमें भी उन्हें मंगल कालिंदी की अपेक्षा कम मत मिले हैं। इस बूथ पर रामचंद्र सहिस को 327 जबकि मंगल कालिंदी को 398 एवं विनोद स्वांसी को 152 मत मिले हैं। पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के सभी 155 बूथों में मंगल कालिंदी को 46 हजार 356, विनोद स्वांसी को 26 हजार 328 व रामचंद्र सहिस को 20 हजार 400 ही वोट मिले हैं।
नीचे देखें बूथ वार परिणाम…