पटमदा व बोड़ाम में छठ व्रतियों ने उदीयमान भास्कर को दिया अर्घ्य
Patamda: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह उदीयमान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड़ स्थित रहर गाड़िया तालाब व पटमदा छोटा बांध तालाब एवं बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक में सैकड़ों की संख्या में छठ व्रतियों ने सूर्य देवता को दूध व जल चढ़ाया।
बेलटांड़ में पटमदा के अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास व पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने भी अर्घ्य प्रदान किया व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रियता दिखाई। मौके पर पूजा कमेटी से जुड़े विजय कुमार पंडित, राजेश कुमार ठाकुर, अंब्रेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सुरेश रजक, सुरेश राम, मनोज सिंह, सुनील कुमार, शिव कुमार साव, विनोद कुमार सिन्हा व विकास रजक आदि मौजूद थे। जबकि डिमना लेक में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे। दूसरी ओर गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।