हक मांगने पर रघुवर सरकार में मिली लाठियां, हेमंत सरकार दे रही सम्मान: मंगल कालिंदी
Patamda : राज्य की आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका – सहायिका बहनों ने रघुवर सरकार में अपना हक मांगा तो उन्हें लाठियां मिली जबकि हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें सम्मान मिल रहा है। यह बातें शनिवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सेविका व सहायिका बहनों को सम्मानजनक मानदेय के अलावा अन्य कई सुविधाएं देने का काम किया गया है जिसके लिए वे वर्षों से आंदोलित थीं।
विधायक ने कहा कि सेविका बहनों को क्षेत्र में काम करने में परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए स्मार्टफोन देने का काम किया जा रहा है ताकि ससमय विभाग को रिपोर्ट भेज सकें। मौके पर प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो व प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, जामिनी कांत प्रमाणिक व हरिहर सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीएओ देव कुमार ने किया। इस दौरान 122 सेविका व 2 पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इससे पूर्व बोड़ाम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की 104 सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया गया। मौके पर बीडीओ किकू महतो, सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रंजीत रंजन, झामुमो नेता दीपंकर महतो, छुटूलाल हांसदा, काजल सिंह व विनय मंडल आदि मौजूद थे।