दलमा में सौंदर्यीकरण के नाम पर भूमिज समाज के शक्तिपाठ पर अतिक्रमण मंजूर नहीं
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के कोयरा टोला जोजराडीह में सोमवार को दलमा के मुख्य पुजारी कार्तिक लाया की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा दलमा स्थल को सौंदर्यीकरण व विकास करने के प्रस्ताव का भूमिज समाज ने स्वागत किया है। लेकिन इसके लिए आदिवासी भूमिज समाज के धार्मिक धरोहर दलमा शक्तिपाठ पर अतिक्रमण भूमिज समाज बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मुख्य पुजारी कार्तिक सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग दलमा का विकास करें, उसमें आदिवासी भूमिज समाज का समर्थन है। लेकिन विकास के नाम पर हमारे शक्तिपाठ पर किसी तरह अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा। अतिक्रमण करने पर भूमिज समाज पुरजोर विरोध करेंगे। मोकै पर अजब सिंह, विश्वनाथ सिंह सरदार, प्रफुल्ल सिंह सरदार, सनातन सिंह सरदार, अमर सिंह सरदार, महेश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह सरदार, धनंजय सिंह सरदार, हरिपद सिंह, शिवचरण सिंह, रविंद्र सरदार, जयनाथ सिंह सरदार, लक्ष्मण सिंह सरदार, सुरेन्द्र सिंह सरदार, घासीराम व तरनी समेत पटमदा, बोड़ाम, चांडिल व नीमडीह के समाजिक अगुआ शामिल थे।