जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से बिरसा सेना, शहीद स्मारक समिति और झारखंड जनतांत्रिक महासभा समर्थित प्रत्याशी कृष्णा लोहार ने सोमवार को क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने बिरसानगर 4 व 6 नंबर जोन, बर्मामाइंस, बागुननगर, नागा डूंगरी, बारीडीह बस्ती, टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से सीधे संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं को समझा और समाधान का आश्वासन दिया। इस संबंध में महासभा के दीपक रंजीत का दावा है कि कृष्णा लोहार के साथ बड़ी संख्या में महिला और युवाओं का समर्थन है व जनसंपर्क के दौरान उनका गर्म जोशी से स्वागत किया जा रहा है।
कृष्णा लोहार ने कहा, “हम लोग जन आंदोलन के लोग हैं और जन समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। हमारा उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।” कृष्णा लोहार के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। यह उनकी लोकप्रियता और जन समर्थन का प्रमाण है।