बुद्धिजीवी मंच पटमदा ने बेलटांड़ में मनाई होली, बांटी गई जलेबी
Patamda: शुक्रवार को पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना एवं छिटपुट घटनाओं को छोड़ हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक होली मनाई गई। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर बच्चों एवं युवाओं की टोली हाथों में अबीर गुलाल लेकर घूमते नजर आए और अपने परिचितों व मित्रों को रंग लगाकर होली की बधाई दी।
बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्योहार बेलटांड़ चौक में मनाया गया। इस दौरान अबीर गुलाल लगाकर एवं एक – दूसरे के गले मिलकर बधाई दी गई। यहां सैकड़ों लोगों के बीच जलेबी का वितरण किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। मौके पर मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, डॉ. सोमेन दत्त, ईशान चंद्र गोप, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप कुमार पैड़ा, शिशुपाल सिंह सरदार, सरोज मंडल, धरणीधर महतो, राजशेखर महतो, भजहरि महतो, वीरेंद्र नाथ महतो, रथूलाल मोदक आदि मौजूद थे।